Sports

लंदनः इंग्लैंड की टीम को भले ही फुटबाल विश्व कप के मजबूत दावेदारों में नहीं गिना जा रहा हो लेकिन ट्यूनीशिया के खिलाफ उनके पहले मैच के आखिरी क्षणों में मिली जीत को वहां टेलीविजन पर 1.83 करोड़ दर्शकों ने देखा जो इस साल का नया रिकॉर्ड है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों प्रिंस हैरी और मेघन मार्केले की शादी हुई थी। इसका सीधा प्रसारण सोशल साइट्स व टीवी पर हुआ था। इंगलैंड के मैच ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
PunjabKesari
रूस के वोल्गोग्राद में खेले गये इस मैच में कप्तान हैरी केन ने इंजुरी टाइम में गोल कर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चित की। इस मैच को टेलीविजन के 69.2 प्रतिशत दर्शकों ने देखा। दर्शकों की संख्या के मामले में इस मैच ने पिछले महीने हुई शाही शादी को भी पीछे छोड़ दिया।PunjabKesari
इसके साथ ही लगभग 30 लाख लोगों ने इस मैच को ऑनलाइन भी देखा जो लाइव दर्शकों के मामले में प्रसारक बीबीसी के लिए रिकॉर्ड है।
PunjabKesari