Sports

 

 

नई दिल्ली : 33वें ऊषा जूनियर गोल्फ ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे कैंप का मंगलवार को दिल्ली गोल्फ क्लब में समापन हुआ जिसमें 50 प्रतिभाशाली युवाओं ने हिस्सा लिया। निशिता सलवान,रबानी कौर, अमृता दास, नेत्रा सूरी, हिरांश सिंह और मोहम्मद ईसा ने पटिंग, चिपिंग, पिचिंग, बंकर, लॉन्ग ड्राइव और प्लेईंग स्पर्धाओं जैसी श्रेणियों में सबसे अधिक संख्या में पुरस्कार जीते। तीसरे कैंप में 50 प्रतिभाशाली युवाओं को विक्रम सेठी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया गया।

प्रतिभाशाली युवाओं के बेहतरीन प्रदर्शन विक्रम सेठी ने कहा, ‘हमने कुछ अछ्वुत टैलेंट देखा और हम युवा प्रतिभाशाली जूनियर को निखारने के लिए तत्पर हैं। मैं ऊषा इंटरनेशनल का शुक्रगुजार हूं जिसने प्रोग्राम को समर्थन दिया और उम्मीद है कि वे इस अनूठी भागीदारी को जारी रखेंगे ताकि भारत में विश्वस्तरीय गोल्फर्स की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके।' पिछले कई वर्षों से इस प्रोग्राम ने विश्वस्तरीय प्रोफेशनल गोल्फर्स का ट्रेनिंग ग्राउंड बनने की साख कमाई है। इसमें शिव कपूर, डेनियल चोपड़ा, राशिद खान, और गौरी मोंगा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जोकि जेटीपी के पूर्व प्रतिभागी रह चुके हैं।