Sports

सेंट जॉन्स: कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और सुनील एम्ब्रिस सहित 10 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोडर् ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है। विंडीज़ बोर्ड में चयनकर्ता प्रमुख रॉबटर हाएंस ने रिजर्व खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए कहा, ‘हमने रिजर्व खिलाड़यिों में अपने चुनिंदा चेहरों को जगह दी है ताकि हमारे पास बढि़या खिलाड़ियों का पूल तैयार हो सके और यदि जरूरी हो तो जरूरत के हिसाब से हमारे पास विकल्प मौजूद हों।' उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि पूल में जो भी खिलाड़ी मौजूद हैं वे प्रतिभाशाली और अनुभवी हैं साथ ही युवाओं को भी मौका दिया गया है जो अपना येागदान राष्ट्रीय टीम को दे सकते हैं।' 

PunjabKesari
इससे पहले उम्मीद थी कि पोलाडर् को 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल किया जा सकता है, इस पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी लेकिन फिर उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में जगह दे दी गई। विंडीज़ टीम 19 से 23 मई तक इंग्लैंड के साउथम्पटन में अपना ट्रेनिंग कैंप जारी रखेगी जहां वह विश्वकप के लिए तैयारी में जुटी है। चार दिवसीय इस कैंप में विश्वकप में हिस्सा लेने वाली पूरी 15 सदस्यीय टीम खेलेगी और आस्ट्रेलिया से 22 मई को एजियस बाउल में अभ्यास मैच में उतरेगी। 10 रिजर्वखिलाड़ियों में चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़यिों को चुना है उनमें सुनील एम्ब्रिस, ड्वेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन काटर्र, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, कीमो पॉल, खारी पिएरे, रेमन रीफर और कीरोन पोलार्ड शामिल हैं।