Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच होगा। आईसीसी टूर्नामेंट (अंडर-19 विश्व कप) के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब विराट कोहली और केन विलियमसन कप्तानी करते हुए एक-दूसरे से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले विराट कोहली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि वह विलियम्सन को पिछली हार याद दिलाएंगे। 

PunjabKesari

कोहली ने कहा, ‘हम 2008 में अंडर-19 विश्व कप में एकदूसरे के सामने आ चुके हैं। जब मैं केन विलियमसन से मिलूंगा तो उन्हें यह बात जरूर याद दिलाऊंगा। यह बड़ी खुशी की बात है कि जब हम 11 साल बाद मिल रहे हैं तो विश्व कप में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।’  

PunjabKesari

गौर हो कि 27 फरवरी 2008 को अंडर-19 विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में केन विलियमसन ने अपनी टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए 37 रन की पारी जबकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 43 रन की पारी खेली थी।