Sports

सिडनीः भारतीय वनडे क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में इस वर्ष होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम के लिए उनका अनुभव अहम भूमिका अदा करेगा।  37 साल के धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, हालांकि वर्तमान में वह खराब फार्म से गुजर रहे हैं जिससे टीम में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन रोहित ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका अनुभव टीम के लिए बेहद खास है।
ms dhoni and rohit sharma image

धोनी के पास अपार अनुभव 

अपनी बेटी के जन्म के बाद आस्ट्रेलिया लौटे रोहित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ पिछले कुछ वर्षाें में हमें इस बात का अहसास हो गया है कि ड्रैसिंग रूम में और मैदान पर उनकी मौजूदगी के क्या मायने हैं। जब वह टीम में होते हैं तो एक अलग तरह का माहौल टीम में होता है जो बहुत जरूरी है, उनके होने से कप्तान को भी मदद मिलती है क्योंकि वह स्टंप्स के पीछे खड़े रहते हैं।’’ रोहित ने धोनी के अनुभव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा,‘‘धोनी ने कई बार भारतीय टीम की कप्तानी की है और सफल भी रहे हैं। उनकी टीम के साथ मौजूदगी ही हमारे लिए सबसे अहम है क्योंकि उनके पास अपार अनुभव है। वह टीम के मार्ग दर्शक की भूमिका निभाते हैं।’’
dhoni image

बेहतरीन फिनिशरों में शामिल रहे हैं धोनी

धोनी को वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टी 20 टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान ने आखिरी बार लगभग एक वर्ष पूर्व श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था लेकिन रोहित के बयान से इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप में धोनी की भूमिका को लेकर सकरात्मक संकेत मिल रहे हैं।  उपकप्तान ने कहा,‘‘ धोनी निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं और वह बेहतरीन फिनिशरों में शामिल रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैचों को निर्णायक स्तर तक पहुंचाया है। उनका शांत स्वभाव, सलाह और वह जिस तरह से सोचते हैं वह काबिलेतरीफ है और हमारे लिए बहुत जरूरी है।’’
dhoni image  

धोनी की वनडे टीम में वापसी से यह निश्चित माना जा रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में वह एक बार फिर विकेट के पीछे से टीम को दिशा निर्देश देते हुए दिखाई देंगे जो संभवत: उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। रोहित ने कहा,‘‘ धोनी की मौजूदगी सभी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है और उन्हें धोनी से काफी सीखने का मौका मिलता है।’’  भारत और आस्ट्रेलिया सिडनी में शनिवार को पहले वनडे मैच के लिए उतरेंगी।