Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का 14वां सीजन कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। लेकिन इस सीजन कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस सीजन में जहां एबी डीविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई तो वहीं कायरन पोलार्ड ने मुबंई के लिए यह भूमिका निभाई। 

PunjabKesari

दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजों के खिलाफ आखिरी ओवरों में बड़े-बड़े छक्के लगाने और मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ने में सक्षम है। अगर दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बात करें तो एबी डीविलियर्स कायरन पोलार्ड से कहीं आगे दिखाई देते हैं। डीविलियर्स स्ट्राईक रेट और औसत दोनों में पोलार्ड से आगे हैं। वह इकलौते ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिनके नाम आईपीएल में 5 हजार रन हैं। देखें दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े -

एबी डिविलियर्स

पारियां - 162    
रन - 5056
औसत - 40.77
स्ट्राइक रेट - 152.38
छक्के - 245
चौके - 406

पोलार्ड     

पारियां - 154
रन - 3191
औसत - 30.68
स्ट्राइक रेट - 150.87
छक्के - 211
चौके - 207