Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' के एक शो में महेंद्र सिंह धोनी की एक बात का खुलासा किया है। इस शो के दौरान उन्होंने कई बातें शेयर की। उन्होंने कहा कि उनके पिता केके एक एडवोकेट हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। जब उन्हें पता चला कि मेरा टीम इंडिया में चयन हुआ है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। 

धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। उस सीरीज में चहल ने अपना वनडे डेब्यू किया था। डेब्यू करने के लिए उन्हें धोनी के हाथों कैप मिली थी, जो उनके के लिए गर्व की बात थी। चहल ने कहा कि मैदान पर धोनी हमेशा उनकी मदद करते हैं। उन्होंने ने कहा, ''जब वह पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए थे उस दौरान उन्‍होंने एक बार धोनी को ‘माही सर’ कहकर बुलाया था, जो उन्हें (धोनी को) बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने मुझे अपने पास बुलाकर समझाया कि तुम मुझे माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई कहकर बुला सकते हो, लेकिन सर मत कहना।'' 



चहल ने इस साल के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीता था। वनडे और टी-20 में जीत दिलाने में चहल ने अहम भूमिका निभाई थी। कैप्टन कूल को युवा खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं। इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि 'मुझे हमेशा टीवी पर माही भाई को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है और उन्हें खेलता देखकर बहुत मजा आता है। जिस तरह से वह टीम को मैच जिताते हैं वह काफी बेहतरीन होता है।'