Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट को अमरीका में प्रमोट करने के लिए चार साल पहले अगस्त में ही भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टी-20 मैच में आमने-सामने हुई थी। उक्त मैच फ्लोरिडा की उस बेसबॉल ग्राऊंड पर हुआ था जब टेकअवे पिच लगाई गई थी। उम्मीद के मुताबिक इस टी-20 मैच में कुल 489 रन बने। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए ईविन लुईस के 48 गेंदों में लगाए शतक की बदौलत छह विकेट खोकर 245 रन बनाए थे।

Dhoni, MS Dhoni, India lost, Sports news, Cricket news in hindi, IND vs WI, India vs Windies, Team india

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम चार विकेट खोकर 244 रन ही बना पाई। केएल राहुल ने भारतीय टीम की ओर से महज 46 गेंदों पर शतक लगाया था। लेकिन मैच का मुख्य आकर्षण आखिरी गेंद पर धोनी का विकेट गिरना था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 110, रोहित शर्मा ने 62 तो धोनी ने 43 रन बनाए।

Dhoni, MS Dhoni, India lost, Sports news, Cricket news in hindi, IND vs WI, India vs Windies, Team india
आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को दो रनों की जरूरत थी। गेंदबाज थे ड्वेन ब्रावो। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि धोनी अपने छवि अनुसार छक्के मारकर ही मैच जितवाएंगे लेकिन ब्रावो ने धीमी गेंद फेंककर धोनी को चकमा दे दिया। बॉल धोनी के बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के हाथों में चली गई। टीम इंडिया ने एक रन से यह मैच गंवा दिया।

Dhoni, MS Dhoni, India lost, Sports news, Cricket news in hindi, IND vs WI, India vs Windies, Team india
उक्त मैच में रिकॉर्ड 32 छक्के लगे थे। इनमें 11 टीम इंडिया ने तो 19 विंडीज बल्लेबाजों ने लगाए थे। टीम इंडिया की ओर से रोहित ने 4, केएल राहुल ने 5 तो धोनी ने दो छक्के लगाए। वहीं, विंडीज टीम की ओर से चार्लेस ने 7, लुईस ने 9, आंद्रे रसेल ने 2, पोलार्ड ने 2 तो ब्रैथवेट ने एक छक्का लगाया।