Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज खोलते बताया कि कैसे वह क्रिकेट और संगीत के नजदीक आए। ब्रावो ने कहा- यह बहुत महत्वपूर्ण होता है कि आप कहां के हो। हम यहां रहते हैं वहां संगीत को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है, ऐसे में हम स्वभाविक तौर पर ही संगीत से जुड़े हुए होते हैं। ब्रावो ने यह खुलासा हरभजन सिंह उर्फ भज्जी के शो भज्जी ब्लास्ट में किया। शो की शुरुआत ही ब्रावो ने गाने के साथ की। लेकिन इसकी तर्ज में उन्होंने भज्जी के कार्यक्रम भज्जी ब्लास्ट को लिया था। वह जैसे-जैसे गाना गाते गए, भज्जी इस पर जूझते रहे लेकिन जैसे ही ब्रावो ने गाना बंद किया। फौरन भज्जी शुरू हो गए। उन्होंने ब्रावो को फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ का गाना चक्के दे फट्टे गाकर सुनाना शुरू कर दिया। भज्जी की आवाज सुन ब्रावो भी सन्न रह गए। बोले- आपकी तो आवाज बहुत अच्छी है। क्या आवाज है। तब भज्जी ने उन्हें पंजाब का मशहूर डायलॉग ‘चक्क दे फट्टे’ बोलने को बोला। ब्रावो ने भी बिना झिझक ‘चक्क दे फट्टे’ बोलने में देर नहीं लगाई।

दरअसल संगीत सबको इक_ा करता है। वैसे भी हमारे यहां त्रिनिदाद और टेबेगो, वैस्टइंडीज, बारबाडोस में संगीत के शौकीन ज्यादा है, ऐसे में बॉब मरर्ले, शैगी जैसे गायकों को सुनना। स्वभाविक रूप से हर व्यक्ति को संगीत के प्रति लगाव महसूस करवा देता है। ब्रावो ने इस दौरान अपनी शादी संबंधी बात भी की। उन्होंने कहा- व्यवस्ताएं इतनी है कि आपको शादी के लिए समय ही नहीं बच पाता। लेकिन मेरी कोशिश है कि 40 पार करते ही जब मैं क्रिकेट को अलविदा कह चुका हूंगा, शादी कर लूंगा। इंटरव्यू दौरान ब्रावो ने अपने तीन बच्चों संबंधी भी कई खुलासे किए। देखें वीडियो-