Sports

नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में दर्शकों को कई बार ऐसी खतरनाक घटनाएं देखने को मिली जिन्हें शायद वह फिर से नहीं देखना चाहेंगे। इन्हीं घटनाओं में से एक है, पिछले साल जुलाई महीने नेटवेस्ट टी20 बलास्ट के मैच के दौरान नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर के साथ घटा वो दर्दनाक हादसा घटा जिसे देथ क्रिकेट जगत सहम गया था। 

ल्यूक फ्लेचर जब बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ मैच का चौथा ओवर फैंकने आए तो उस दौरान बल्लेबाज के शॉट से निकली गेंद सीधी उनके सिर पर लग गई। एकदम सिर पर गेंद से फ्लेचर मैदान पर गिर पड़े और वहां मौजूद खिलाड़ी यह देख सन्न रह गए। 

30 मिनट तक रोकना पड़ा था मैच
गेंद लगते ही फ्लेचर सिर के बल मैदान पर बैठ गए, जिसके बाद 30 मिनट तक मैच को रोकना पड़ा।  पूरी टीम फ्लेचर के पास आ गई, हर खिलाड़ी उन्हें घेर कर खड़ा हो गया और अंपायर ने बिना किसी देरी के फिजियो को बुलाया। इस दौरान फ्लेचर को मैदान से बाहर ले जाया गया। जब फ्लेचर मैदान से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने अपने सिर पर तौलिया लगा रखी थी। हादसे के बाद तुरंत फ्लेचर को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वह जल्द ही चोट से उभर भी आए। 
PunjabKesari

PunjabKesari

Sports