Sports

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप खेल रही वैस्टइंडीज की टीम चोटों से उबर नहीं पा रही। इसी क्रम में अब वैस्टइंडीज का दिग्गज ऑलराऊंडर घुटने की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गया है। यह ऑलराऊंडर है आंद्रे रसेल। रसेल को विश्व कप के शुरुआती मैचों में भी घुटने के कारण दिक्कत आ रही थी। आखिरकार वैस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रिस्क न लेते हुए आंद्रे को विश्व कप की अपनी एकादश से हटा दिया। अब उनकी जगह सुनील अंबरीस को 15 सदस्यीय टीम में बतौर बदल नामित किया गया है।

आंदे्र रसेल के लिए विश्व कप इतना अच्छा नहीं रहा था। वह अब तक चार ही मुकाबले खेल पाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जरूर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उसके बाद वह बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। रसेल ने 3 पारियों में 36 रन बनाए और 4 मैचों में 5 विकेट हासिल किए। बता दें कि आंद्रे रसेल की जगह वैस्टइंडीज टीम में शामिल गए गए अंबरीस ने सितंबर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। वह केवल छह वनडे खेले हैं। उन्होंने बीते दिनों आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन बनाए थे।