Sports

ढाका : वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करना 'विशेष' था लेकिन बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने अपने टीम के साथियों से ज्यादा उत्साहित नहीं होने को कहा है। उनके अनुसार वेस्टइंडीज की पिचों पर 'स्पिनरों के लिए बहुत अधिक मदद थी', जो हर सीरीज में नहीं होने वाली है। 

तमीम ने कहा, 'कोई भी सीरीज जीतना हमेशा विशेष होता है। दक्षिण अफ्रीका में भी हमने जो सीरीज जीती थी, वह भी बहुत खास था। वेस्टइंडीज में मिली जीत हमारे लिए एक बेहतरीन उपलब्धि है लेकिन इससे हमें अतिउत्साहित नहीं होना है।' उन्होंने आगे कहा, 'हमें उन परिस्थितियों में जीत मिली, जहां स्पिनरों के लिए बहुत अधिक मदद थी। जब हम विदेश जाते हैं या यहां तक कि घर पर भी कोई सीरीज खेल रहे होते हैं तो आपको इस तरह की मदद नहीं मिलती है। हमें आगे चलकर और कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।' 

वेस्टइंडीज में बांग्लादेश टी20 और टेस्ट सीरीज हारने के बाद बैकफु़ट पर था लेकिन वनडे सीरीज जीत कर उन्होंने अपने इस दौरे को एक सकारात्मक अंत दिया है। तमीम के नेतृत्व में बांग्लादेश अब लगातार पांच वनडे सीरीज जीत चुका है। तमीम इस सीरीज में कुल 117 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। तमीम ने कहा कि वह एक कप्तान के रूप में चाहते थे कि उनका प्लान ए कारगर साबित ना हो और वह प्लान बी के साथ आगे बढ़ें। 

तमीम ने कहा, 'मैं अपनी शैली को तलाशने का प्रयास कर रहा हूं। मैंने हमेशा कहा है कि यह मेरे लिए सीखने की प्रक्रिया है। जब मैं आयरलैंड और जिम्बाब्वे जाता हूं, तो मुझे अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। मैं जिस तरह से योजना बनाता हूं, अगर वह काम नहीं करती है, तो मैं प्लान बी को निष्पादित करने का प्रयास करता हूं। इसी सी मेरी कप्तानी की परिपक्वता की पहचान होती है।' 

टेस्ट और टी20 सीरीज में मिली हार के बाद यह चुनौतीपूर्ण था लेकिन मुझे टीम में ज्यादा काम नहीं करना पड़ा। हर कोई जीतना चाहता था। हमने सोचा था कि हम टेस्ट और टी20 में अधिक प्रतिस्पर्धी होंगे। हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया। इसलिए सभी खिलाड़ियों के भीतर वनडे सीरीज को जीतने की तलब और ज़्यादा बढ़ गई।' बांग्लादेश ने इस वनडे सीरीज़ को शाकिब उल हसन और मुशफिकुर रहीम की अनुपस्थिति में खेला था। इसके इलावा टीम में मोहम्मद सैफुद्दीन और यासिर अली भी मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद बांग्लादेश का वनडे सीरीज़ जीत जाना एक बढि़या उपलब्धि थी। 

शाकिब और मुशफिकुर किसी भी प्रारूप में हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमारी टीम की तरफ से खेलते हुए बहुत कुछ हासिल किया है। टीम में उनकी अनुपस्थिति से कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिला। इस जीत से टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा। सोहन (नुरुल हसन) इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेले।'