Sports

नई दिल्ली : स्टीव स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया लौट जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को फिर से राजस्थान रॉयल्स की कमान सौंपी गई थी। लेकिन दोबारा कप्तानी मिलने के बाद पहले ही मैच में राजस्थान बुरी तरह पिटकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। मैच खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा कि यह सीजन हमारे लिए काफी कठिन था। हमने कठिन क्षणों को भुनाया नहीं। आज हम अपने टीममेट्स को दोष नहीं दे सकते। क्योंकि इनमें से कई तो अपनी तीसरी या चौथी गेम ही खेल रहे हैं। हमें इससे सीखने और अगले सीजन में अच्छी वापसी करने की जरूरत है।
रहाणे ने रियान पराग पर बोलते हुए कहा कि वह इस सीजन में असाधारण रहे हैं। साथ ही श्रेयस गोपाल भी। गोपाल हमेशा विकेट लेने के बारे में सोचते हैं। मैच के दौरान हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। 140-150 स्कोर यहां चुनौतीपूर्ण होने वाला था। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। खास तौर पर ईश (सोढ़ी) ने खूब प्रभावित किया। व्यक्तिगत रूप से मेरा सीजन अच्छा था, मैं बल्लेबाजी को लेकर आश्वस्त था। कप्तानी और बल्लेबाजी अलग है, मैं हमेशा अपने फ्रेंचाइजी को सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं, यह सब सकारात्मक रहने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में है।