Sports

एडीलेडः पहले टेस्ट में भारत से मिली 31 रनों से हार के बाद आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि हम चेतेश्वर पुजारा की वजह से हारे। अगर वह दोनों पारियों में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो हम भारत से जीत सकते थे। पेन ने कहा, ‘‘यह हताशाजनक है लेकिन भारत जीत का हकदार था। हमें लग रहा था कि हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं लेकिन हमारे मुख्य बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं टिक पाए।’’
pujara image

पेन ने कहा, ‘‘इससे मुश्किल कुछ और नहीं हो सकता है। प्रत्येक टेस्ट मैच बहुत बड़ी चुनौती होती है और हमें उम्मीद थी कि इस श्रृंखला में शुरू से ही कड़ा मुकाबला होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप अच्छी टीम बनना चाहते हो तो आपको ऐसी टीम बनना होगा जिसे हराना मुश्किल होता है और आज हमने ऐसा किया। हमने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए यही टीम चुनी है और हम पूरे विश्वास के साथ वहां (पर्थ) जा रहे हैं। ’’

माैका उठाया होता तो जीत सकते थे

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत अच्छा मौका था। हम पहली पारी में उसे भुना नहीं पाए और आज जब वे थक रहे थे तब हमारे पास बल्लेबाज नहीं थे। अगर हमने इनमें से किसी भी एक मौके का फायदा उठाया होता तो हम यह टेस्ट मैच जीत जाते इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।’’
australia cricket team image

जीत के लिए काफी संघर्ष करवाया

आॅस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को जीत के लिए इंतजार करवाया। पेन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक लोगों ने यह सोचा होगा कि हम लक्ष्य के इतने करीब पहुंचेंगे लेकिन हमें विशेषकर अपने निचले क्रम पर बहुत भरोसा था। हमारी बल्लेबाजी निचले क्रम में भी मजबूत है और नाथन लियोन हर समय बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।’’