Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2020 मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शेन वाॅट्सन ने बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वाॅट्सन आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ही वह 2 फ्रेंचाइजियों की तरफ से एक हजार रन बनाने वाले 7वें प्लेयर भी बन गए हैं। 

वाॅट्सन ने दिल्ली के खिलाफ 16 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली और इसी के साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। वाॅट्सन ने ये कमाल 64 इनिंग्स में किया। वहीं दूसरे नम्बर पर शाॅन मार्श हैं जिन्होंने 52 इनिंग्स में 2000 रन पूरे किए हैं। वहीं पहले नम्बर पर यूनीवर्स बाॅस क्रिस गेल हैं जिन्होंने 48 इनिंग्स में ये कमाल किया है। 

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी : 

48 क्रिस गेल
52 शॉन मार्श
64 शेन वॉटसन
67 फाफ डु प्लेसिस *
70 डेविड वार्नर / ड्वेन स्मिथ 

एक से ज्यादा फ्रेंचाइजी के लिए 1000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी : 

वाटसन (आरआर, सीएसके)
डेविड वार्नर (डीडी, हैदराबाद)
रोहित शर्मा (डीसी, मुंबई)
गंभीर (केकेआर, डीसी)
कैलिस (आरसीबी, केकेआर)
उथप्पा (पीडब्ल्यूआई, केकेआर)
यूसुफ (आरआर, केकेआर) 

सीएसके के लिए 1000 आईपीएल रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी : 

इसी के साथ ही वाॅट्सन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 1000 रन पूरे करने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस लिस्ट में फाॅफ डू प्लेसिस, माइक हसी, मैथ्यू हेडन पहले से ही शामिल हैं। 

1. फाफ डू प्लेसी
2. माइक हसी
3. मैथ्यू हेडन
4. शेन वॉटसन