Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर क्रिकेट के मैदान पर अपनी लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। जाफर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बिग बैश लीग में तीन बड़े बदलाव किए हैं जिसको लेकर जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को ट्रोल कर दिया है।

PunjabKesari

वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग में हुए बदलावों को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट द्वारा किए गए नियमों को एक बीमारी से तुलना कर दी। उन्होंने इन तीन नियमों की तुलना करते हुए एक फिल्म के सीन को डायलॉग को शेयर किया। उनके इस ट्वीट को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। 

गौर हो कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 लीग में कई बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने द पावर सर्ज, एक्स फैक्टर प्लेयर और द बैश बूस्ट के नाम से तीन नए नियम इस बार की बिग बैश लीग में लागू करने का निर्णय किया है। इस नियम को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रहीं है।