Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्‍लैंड और वेल्‍स में आयोजित होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2019 के लिए पाकिस्‍तान ने 23 संभावित खिलाड़ि‍यों के नाम घोषित कर दिए हैं। पाकिस्तान के बोर्ड ने बताया कि सभी संभावितों को फिटनेस टेस्‍ट में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। ऐसे में पाकितान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान खड़े किए है। 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर भड़के अकरम 
PunjabKesari
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को अब भी बिरयानी खिलाई जा रही है। पाकिस्तानी पत्रकरा साद साजिद के मुताबिक, 'वसीम अकरम ने कहा है, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अब भी बिरयानी परोसी जा रही है और आप चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला उन्हें बिरयानी खिलाकर नहीं कर सकते हैं।' 

पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 23 संभावित खिलाड़ियों का 15 और 16 अप्रैल को लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी में एक फिटनेस कैंप आयोजित करेगा। उसके बाद ही विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा।