Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर से क्रिकेट विश्व कप के लीडिंग स्कोरर बन गए हैं। वार्नर ने इंगलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 53 रन बनाकर ही विश्व कप में 500 रन भी पूरे कर लिए। ऐसे में वार्नर सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में सबसे ज्याद  673 रनों के रिकॉर्ड को जल्दी तोड़ सकते हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, कंगारूओं के सलामी बल्लेबाज वार्नर इस वक्त बेहद शानदार खेल दिखा रहे है। वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के 32वें मैच में 500 रन का आंकड़ा छु लिया है। वही सचिन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में 673 रनों का यह कीर्तिमान बनाया था।

PunjabKesari
बता दें कि मैथ्यू हेडेन 659 (2007) और रिकी पोंटिंग 539 (2007) के बाद डेविड वॉर्नर तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 500* (2019) से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। 

PunjabKesari