Sports

लंदनः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वे भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज कर एलिस्टर कुक को परफेक्ट विदाई देना चाहते हैं और साथ ही यह जीत दुनिया को एक मजबूत संकेत देगी। रूट ने कहा कि कुक ने उन्हें साउथम्पटन में ही अपने संन्यास लेने के फैसले से अवगत करा दिया था और यह पांचवें टेस्ट के दौरान यह उनके लिये ध्यान भंग वाला नहीं होगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके लिये और उसके साथ काफी क्रिकेट खेलने वालों के लिए भावनाओं से भरा हफ्ता होगा। हमारे ड्रेसिंग रूम में उनकी काफी कमी खलेगी। लेकिन मैं रोमांचित हूं कि उन्हें इस खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिला।’’

PunjabKesari

उन्होंने अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरा पूरा ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर होगा कि हम इस मैच को जीत लें। दुनिया की नंबर एक टीम को हराना और 4-1 से जीत दर्ज करना बतौर टीम दुनिया के सामने एक ठोस संकेत होगा। यह गर्मियां का सत्र मुश्किल परिस्थितियों में हमारे लिए शानदार रहेगा।’’

PunjabKesari

रूट ने कहा कि कुक अपने संन्यास वाले दिन को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ भी रणनीति बनाकर नहीं चल रहे हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम बेहतर करेंगे। यह मैदान, यह मौका और इसमें शामिल सारे खिलाड़ी हमें यह हासिल करने में मदद करेंगे।’’