Sports

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स को 128 रनों तक सिमेटने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर वानिंदु हसरंगा का बड़ा योगदान रहा। हसरंगा ने 20 रन देकर चार विकेट लिए जिसके कारण वह मैन ऑफ द मैच भी रहे। हसरंगा को प्रत्येक विकेट मिलने के बाद यूनीक सेलिब्रेशन मनाते हुए देखा गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद आखिरकार हसरंगा ने खुलासा किया कि वह ब्राजील के फुटबॉलर नेमार के बड़े फैंन हैं। नेमार भी गोल करने के बाद ऐसे ही सेलिब्रेशन मनााते हैं इसलिए उन्होंने भी ऐसे ही सेलिब्रेशन मनाया। 

Wanindu Hasranga, celebration, Neymar, cricket news in hindi, sports news, IPL 2022, RCB vs KKR, KKR vs RCB, वानिंदु हसरंगा, उत्सव, नेमार

हसरंगा ने इस दौरान अपनी बॉलिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं आज बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास नहीं कर पाया लेकिन अच्छा लगा कि गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाने में सफल रहा। पहले पारी में ओस के कारण गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन जब मैं खेलने जाता हूं तो कोई दबाव नहीं लेता। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे सफलता मिली। 

Wanindu Hasranga, celebration, Neymar, cricket news in hindi, sports news, IPL 2022, RCB vs KKR, KKR vs RCB, वानिंदु हसरंगा, उत्सव, नेमार

वानिंदु हसरंगा ने इस दौरान पर्पल कैप पहनकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा- मैं पर्पल टोपी पहनकर बहुत खुश हूं। इस तरह के विकेट बहुत अच्छे होते हैं। बाउंड्री बहुत छोटी होती है। मैंने आज अपनी सामान्य लेंथ से गेंदबाजी की और डॉट बॉल डालने की कोशिश की। इसने अच्छा काम किया मुझे विकेट मिले। आज श्रेयस अय्यर का विकेट निकालने सबसे बढिय़ा था। यहां फील्डिंग मुश्किल थी।