Sports

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 चरण में हर मैच के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाए। अंतरराष्ट्रीय मैच के शुरू होने से पहले आमतौर पर राष्ट्रगान बजाया जाता है लेकिन वाडिया को लगता है कि दुनिया की नंबर एक क्रिकेट लीग में भी ऐसा होना चाहिए। उन्होंने साथ ही आईपीएल के भव्य उद्घाटन समारोह को हटाने के लिये बीसीसीआई की प्रशंसा की।

वाडिया ने कहा, ‘यह शानदार कदम है। यह अच्छा है कि अब उद्घाटन समारोह नहीं होगा। मुझे हमेशा ही हैरानी होती थी कि उद्घाटन समारोह कराने की क्या जरूरत है जिसमें इतनी राशि खर्च होती है। बीसीसीआई को एक चीज करनी चाहिए कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में हर मैच से पहले राष्ट्रगान बजाना चाहिए।' उन्होंने कहा, ‘मैंने बीसीसीआई को पहले भी लिखा था कि और अब मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है। और मुझे लगता है कि यह अब भी थिएटरों (फिल्म से पहले) में बजाया जाता है।'

राष्ट्रगान इंडियन सुपर लीग (फुटबाल) और प्रो कबड्डी लीग में बजाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘आखिरकार यह इंडियन प्रीमयर लीग है। यह शानदार लीग है और हमें राष्ट्रगान बजाना चाहिए। एनबीए में भी प्रत्येक मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है।'