Sports

नई दिल्लीः आईपीएल 2018 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले टाॅस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। हमेशा की तरह पंजाब के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी। ओपनिंग पर केएल राहुल के साथ क्रिस गेल आईपीएल के 11वें सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। 

|आपको बता दें कि दीपक चाहर के पहले ओवर में केएल राहुल सामने थे। उन्होंने पहली गेंद खाली निकाली और फिर दूसरी गेंद पर राहुल ने कमाल का चौका लगाया। राहुल के इस शानदार चौके को देखकर मैदान के बाहर बैठे पंजाब के मेंटर वरिन्द्र सहवाग ने खुश होकर सीटी बजा दी। केएल राहुल हर बार की तरह इस बार भी ओपनिंग करने के लिए आए और आते ही खतरनाक बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी। 


पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक दो मैच खेले हैं। जिसमें एक में हार तो एक में जीत मिली। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पंजाब ने अपना पहला और टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता, जब कि बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।