Sports

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना पिछली शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वेस्ट इंडीज की विवियन रिचड्र्स से करते हुए कहा है कि वह रिचड्र्स जैसी बल्लेबाजी करते हैं इसलिए उन्हें नंबर एक बल्लेबाज माना जाता है। 

Virat specializes in hitting 2 types of shots on a ball : Gavaskar

गावस्कर ने स्टार स्पोट्र्स के शो ‘विनिंग द वल्र्ड कप-1983’ पर कहा- रिचडर्स जब क्रीज पर हों तो उन्हें क्रीज पर शांत रख पाना बहुत मुश्किल काम होता था। वैसे ही अगर विराट की मौजूदा बल्लेबाजी को देखें तो वह भी एक ही लाइन पर गेंद को टॉप हैंड के इस्तेमाल से एक्स्ट्रा कवर में बाउंड्री लगा सकते हैं और उसी गेंद पर बॉटम हैंड से मिड-ऑन और मिड-विकेट में चौका जड़ सकते हैं।

Virat specializes in hitting 2 types of shots on a ball : Gavaskar

उन्होंने कहा- यही कारण है कि विराट नंबर एक बल्लेबाज हैं क्योंकि वह बिलकुल रिचडर्स की तरह बल्लेबाजी करते हैं। इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ, वीवीएस लक्ष्मण भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी किया करते थे और एक जैसी गेंद पर अलग-अलग शॉट खेल लिया करते थे।