Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के लिए ही नही बल्कि अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। हैमिल्टन मैच के दौरान विराट ने कीवी बल्लेबाज हेनरी निकल्स को अपनी तेज फिल्डिंग के कारण उन्हें पवैलियन भेज दिया। विराट के इस रन आउट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। 

विराट कोहली की जोंटी रोड्स से तुलना

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic

न्यूजीलैंड की पारी के 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आए। क्रीज पर रॉस टेलर और निकल्स बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच निकल्स एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसका नुकसान झेलना पड़ा और कवर्स पर खड़े विराट ने तेजी से गेंद पकड़ी और डाइव लगाकर विकेट की ओर उसे फेंका गेंद सीधे विकेट पर जा लगी और हेनरी निकल्स क्रीज के अंदर पहुंच नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। आईसीसी ने विराट के इस रन आउट की तुलना जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) के रन आउट के साथ कर दी।   

PunjabKesari

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 

यह विकेट भारत के लिए बहुत अहम था क्योंकि निकल्स और टेलर मैदान पर जम चुके थे और तेजी से मैच को भारत के हाथों से खींच रहे थे। लेकिन आखिर में टेलर की शतकीय पारी के कारण भारत यह मैच 4 विकेट्स से हार गया।  

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli pic