Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पिछले दो वर्षाें में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

12 जून को होंगे सम्मानित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को जारी आधिकारिक बयान में बताया कि विराट का पिछले दो सत्रों वर्ष 2016-17 और 2017-18 में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और उन्हें इस वर्ष के पॉली उमरीगर अवार्ड के लिए चुना गया है। भारतीय कप्तान को 12 जून को बेंगलुरू में बीसीसीआई अवार्ड में सम्मानित किया जाएगा।  
PunjabKesari
बीसीसीआई सभी आयु वर्ग के शीर्ष घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को सम्मानित करता है। विराट को जहां बोर्ड अपने शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित करेगा वहीं महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को भी वर्ष 2016-17 और क्रमश: 2017-18 में उनके प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड के लिये चुना गया है। 
PunjabKesari
बीसीसीआई के सबसे सफल प्रशासक माने जाने वाले स्वर्गीय जगमोहन डालमिया की स्मृति में भी चार पुरस्कारों को पुन: नामित किया है। अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को जगमोहन डालमिया ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य दो वर्गाें में सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी और महिला क्रिकेट में सीनियर क्रिकेटर को जगमोहन डालमिया ट्रॉफी दी जाएगा। भारतीय बोर्ड ने इसी के साथ नौ विभिन्न वर्गाें में दिये जाने वाले पुरस्कारों के साथ दी जाने वाली राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख रूपये कर दी है जो पहले एक लाख रूपये थी।  

सीओए अध्यक्ष ने विजेताओं को बधाई दी
बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) को वर्ष 2016-17 के सत्र में बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंटों के बेहतरीन संचालन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ के पुरस्कार और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) को 2017-18 में बेहतरीन संचालन के लिये चुना गया है।  बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति(सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, ''मैं बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों के लिये चुने गये सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। पिछले दो वर्ष महिला और पुरूष दोनों वर्गाें में भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिये काफी अहम रहे हैं। हमारी महिला टीम ने भी इन सत्रों में कमाल का खेल दिखाया है। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।''
PunjabKesari
सीओए की सदस्य और पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान डायना इडुलजी ने कहा, ''इस वर्ष हम पिछले दो सत्रों के प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। हम अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के ऐतिहासिक टेस्ट से पूर्व यह अवार्ड बेंगलुरू में देंगे। यह पहला मौका है जब सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड की सूची में महिला वर्ग को शामिल किया गया है, और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में यह सही कदम है।'' 

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने भी विजेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई के अवार्ड हमारे लिये एक समारोह की तरह हैं जहां क्रिकेट के पुराने दिग्गज, वर्तमान खिलाड़ी और उभरते हुये नये युवा सभी एक छत के नीचे आकर मिलते हैं। बीसीसीआई के लिये यह एक मौका है जब वह अपने क्रिकेटरों की मेहनत और प्रयासों को अवार्ड के रूप में पुरस्कृत कर सकता है।'' वहीं बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा, ''हर वर्ष हम चैंपियनों को उनके चैंपियन प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत करते हैं। अवार्ड खिलाड़यिों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और अगले सत्रों में अच्छा खेल दिखाने के लिये प्रेरित करते हैं।''