Sports

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान पर खेले गए मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बचाव कर सबका दिल जीत लिया। दरअसल मैदान पर पहुंचे कुछ दर्शक स्टीव स्मिथ को चीटर-चीटर पुकार रहे थे। यह सब सुनकर भारतीय कप्तान कोहली से रहा नहीं गया। उन्होंने मैच के दौरान ही दर्शकों की ओर ईशारा करते हुए उन्हें ऐसा न करने को कहा। कोहली ने दर्शकों को स्मिथ की हूटिंग की बजाय प्रशंसा करने को कहा। कोहली के इस रवैये से स्मिथ भी बेहद खुश दिखे। इसका सबूत अब देखने को मिला जब उक्त ओवर खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ कोहली के पास गए और उनकी पीठ थपथपा कर उन्होंने सराहा। 

उक्त घटनाक्रम की वीडियो देर रात तक सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई दिखी। दर्शकों ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। कई प्रशंसकों ने ट्विटर पर भी लिखा कि कोहली ने बता दिया कि उन्हें किंग कोहली क्यों कहा जाता है। बहरहाल भारतीय कप्तान ने इस मैच में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 82 रन बनाए। कोहली नए साल में 87 की औसत से रन बना रहे हैं। अगर उनकी यह परफार्मेंस जारी रहे तो टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीतना आसान हो सकता है।