Sports

नई दिल्लीः आईपीएल टूर्नामेंट के 31वें मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ बेंगलुरू के 8 मैचो में 6 अंक हो गए हैं आैर उनकी प्लेआॅफ में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रहीं। कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को अनुष्का शर्मा को समर्पित किया। उन्होंने मैच के बाद बयान देते हुए कहा, ''आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है। यह जीत उसके लिए एक छोटा सा तोहफा है। उसके सामने दो अंक जुटाना बहुत जरूरी था।''

गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
कोहली ने जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों ने सूझबूझ से काम किया आैर स्थिति देख गेंद की गति में परिवर्तन किया जिसका फायदा हमें मिला। उन्होंने कहा, '' उमेश यादव के साथ-साथ साउथी आैर मोहम्मद सिराज ने पहले से बेहतर खेल दिया। वहीं मनन वोहरा ने अपने बल्ले से ग्रैंड होम की गेंदों का सामना डटकर किया। वह परिस्थिति के मुताबिक ढले आैर टीम के लिए एक अच्छी पारी खेली जो दो अंक दिलाने में महत्तवूर्ण रही। 

जरूरी था यह प्रदर्शन करना
उन्होंने कहा, ''हमारी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी था। क्योंकि हमें दो अंक टूर्नामेंट में जगह बनाए रखने के लिए मदद करेंगे। साथ ही जीत के साथ टीम का हाैसला भी बढ़ा है। हमने पिछले मैचों में कुछ गलतियां कीं पर अब उन्हें दोहराना नहीं चाहेंगे।'' 

बेंगलुरू ने इस मुकाबले में मुंबई को 14 रन से हराकर नाकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा। आरसीबी के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम हार्दिक पंड्या (50) के अर्धशतक के बावजूद साउथी (25 रन पर दो विकेट), सिराज (28 रन पर दो विकेट) और उमेश (29 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी। आरसीबी ने इसके साथ ही मौजूदा सत्र में मुंबई के खिलाफ उसी के मैदान पर मिली 46 रन की हार का बदला भी चुकता कर दिया।