Sports

नई दिल्लीः आईपीएल सीजन-11 के 53वें मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स से हारने के बाद राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम प्लेआॅफ की दाैड़ से बाहर हो गई। बेंगलुरू ने 14 मैचों में 6 जीत आैर 8 हार के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। प्लेआॅफ से बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए मिली हार का जिम्मेदार बल्लेबाजी क्रम को ठहराया। 

विराट ने मैच के बाद कहा, ''एबी डिविलियर्स पर कुछ ज्यादा ही बोझ डाल दिया गया। हम एक समय काफी अच्छी स्थिति में थे। एक विकेट पर 75 रन से आल आउट हो जाना वाकई शर्मनाक है।''  कप्तान ने कहा, ''एबी के पास चौके और छक्के लगाने की ताकत है और वह अच्छा खेल रहे थे। हमें उनके साथ टिकने की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाज अपने विकेट गंवाते चले गए जो काफी निराशाजनक था। पांच-छह बल्लेबाज आखिर एक के बाद एक अपने विकेट कैसे गंवा सकते है। एकाध आउट हो तो चलता है लेकिन सभी ऐसा करेंगे इसकी उम्मीद नहीं थी।''

शानदार अंत ना करने का अफसोस रहेगा
कोहली ने कहा, ''एक समय हमारा स्कोर 1 विकेट पर 75 था पर हम इसका फायदा नहीं उठा। शानदार अंत ना करने का अफसोस रहेगा। सीजन में उमेश यादव ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। चहल कमाल का है, सिराज आैर मोईन अली ने भी अपना योगदान दिया। अब हमें अगले सीजन पर ध्यान देने की जरूरत है।'' साथ ही कोहली ने कहा कि अन्य टीमों को बचे मैचों के लिए 'बेस्ट आॅफ लक।'

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू को 165 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी बेंगलुरू ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच में लगातार विकेट खो दिए जिस कारण पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। बेंगलुरू के लिए सिर्फ एबी डीविलियर्स (53) आैर पार्थिव पटेल(33) ही 53 रनों की सर्वाधिक पारी खेल सके।