Sports

नई दिल्लीः आईपीएल टूर्नामेंट के 11वें मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को राजस्थान राॅयल के हाथों 19 रनों से हार मिली। यह बेंगलुरू की तीन मैचों में दूसरी हार रही। हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए बताया कि आखिर कहां उनसे गलती हुई। कोहली ने कहा, ''हम जानते हैं हमसे कहां गलती हुई है। गेंदबाजों ने पहले अच्छा खेल दिखाया आैर पहले 10 ओवरों में 76 रन ही दिए, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में 140 के करीब रन लुटा दिए जो काफी महंगे साबित हुए।''

20 रन करना चाहते थे कम
उन्होंने कहा कि हमने शुरूआती 10 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा भी पार किया। अंतिम 5 ओवर में 84 रन चाहिए थे आैर हमें उम्मीद थी कि जैसा हमारा बल्लेबाजी क्रम है उसके हिसाब से लक्ष्य हासिल कर लेंगे। कोहली ने आगे कहा, ''बीच में 2 विकेट जल्दी गंवाना हमें महंगा पड़ गया। हम अभी तक स्कोर का अच्छा पीछा करते आए हैं, लेकिन कुछ खामियों के कारण जीत तक नहीं पहुंच सके।''  

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू के सामने 4 विकेट पर 218 रनों का लक्ष्य रखा।  इसके जवाब में कप्तान विराट कोहली (57) और मनदीप सिंह (25 गेंद में नाबाद 47) की पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम छह विकेट पर 198 रन ही बना सकी। अब बेंगलुरू का अगला मुकाबला 17 अप्रैल को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।