Sports

कोलकाता : ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे भारतीय टीम के पहले गुलाबी टेस्ट में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। बांगलादेश को महज 106 रन पर सिमेटने के बाद जब भारतीय टीम के जल्दी ही दो विकेट गिए गए तो मैदान पर उतरे विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए नया इतिहास बना दिया। कोहली के नाम अब बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड जुड़ गया है। 

टेस्ट में कप्तान के तौर पर 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli hd images, virat kohli pic

ग्रेम स्मिथ- 109 मैच- 8659 रन

एलन बोर्डर- 93 मैच- 6623 रन

रिकी पोंटिंग- 77 मैच- 6542 रन

क्लाइव लायड- 74 मैच- 5233 रन

स्टीफन फ्लेमिंग- 80 मैच- 5156 रन

विराट कोहली के टेस्ट में बतौर कप्तान रन 

विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाने के लिए महज 32 रनों की जरूरत थी। विराट ने ईडन गार्डन टेस्ट से पहले 52 मैचों में 85 पारियों में बल्लेबाजी की है। इसमें उनके नाम 62.89 की औसत से 4968 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं। 

PunjabKesari, virat kohli photo, virat kohli images, virat kohli hd images, virat kohli pic

बता दें कि ईडन गार्डन के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हो गई है। टीम इंडिया ने बांगलादेश की पहली पारी महज 105 रन पर सिमेट दी थी। इसके बाद भारतीय टीम को पहली पारी में फिर से कोहली का सहारा मिला। टीम इंडिया ने महज 29 ओवरों में ही बांगलादेश के स्कोर को पार कर लिया था।