Sports

जालन्धर : दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए निर्णायक वनडे के दौरान टीम इंडिया को 35 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। सीरीज में 2-0 की लीड लेने के बाद 2-3 से हारने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद दुखी देखे। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच पे्रेजेंटेशन के दौरान कहा- हमने सोचा था कि हम लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। वह हमसे अंत में मैच छीनकर ले गए। ऑस्ट्रेलिया दिल, भूख और पैशन के साथ खेला। खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई ने पिछले तीन मैचों के दौरान मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया। जिस तरह उन्होंने परिस्थितियों को संभाला वह जीत के हकदार थे। हमने मैच के दौरान ड्यू को गंभीरता से नहीं लिया। पिछले दोनों मैचों में भी ड्यू ने अपना असर दिखाया। हम इसके दुष्प्रभाव को कंट्रोल नहीं कर पाए।
विराट ने कहा- एक लंबा सीजन खत्म हुआ है। हमने पिछले कुछ महीनों में अच्छा क्रिकेट खेला है। दोनों टीमों ने बढिय़ा क्रिकेट खेली लेकिन जीता वहीं जिसने ज्यादा निरंतरता बनाई रखी। विश्व कप के लिए सिर्फ एक पोजीशन को छोड़कर बाकी सारे प्लेयर चुन लिए गए हैं। पिछली 3 गेमों में हमने युवाओं को मौके दिए थे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम कुछ अलग सोच रहे हैं। विराट ने इस दौरान दर्शकों का भी उत्साह बढ़ाने के लिए शुक्रिया अदा किया।