Sports

नई दिल्लीः विराट कोहली का आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ला तो नहीं चला पर दूसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की। कोहली ने पर्थ में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 82 रन बना लिए हैं। इस पारी के साथ उन्होंने बड़ा कारनामा कर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन आैर साैरव गांगुली की बराबरी कर ली।

कोहली बताैर कप्तान क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से अजहरूद्दीन आैर गांगुली के बराबर पहुंच चुके हैं। कोहली के बल्ले से निकला यह 59 अर्धशतक है, वहीं इन दो पूर्व कप्तानों ने भी 59-59 अर्धशतक लगाए हैं।
Virat Kohli Image

धोनी हैं सबसे आगे

इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी आगे हैं। वह तीनों फाॅर्मेट में 82 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। धोनी ने यह कारनामा 332 मैचों की कप्तानी करते हुए किया। वहीं कोहली 121 मैंचों की कप्तानी कर चुके हैं आैर वह धोनी को पीछे छोड़ने में महज 24 अर्धशतक दूर हैं।