Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ ओपन नेट्स विद मयंक प्रोग्राम के दौरान बताया कि आखिर 2015 में अचानक बांगलादेश के खिलाफ मैच में धोनी ने उन्हें विकेटकीपिंग ग्लव्स क्यों पहना दिए थे। मयंक ने जब कोहली से विकेटकीपिंग करने का कारण पूछा तो कोहली ने कहा कि इस किस्से के बारे में आपको धोनी अच्छी तरह से बता पाएंगे।

Virat Kohli, MS Dhoni, Dhoni, Thalla, IND vs BAN, cricket news in hindi, sports news, Virat Kohli wicketkeeper against bangaldesh

कोहली बोले- उस दिन मैंने देखा कि धोनी मैच में कितना सक्रिय रहते हैं। उन्होंने मुझे कहा कि थोड़ी देर के लिए विकेटकीपिंग करो। मुझे ग्लव्स मिल चुके थे। वहीं, धोनी फील्डिंग, गेंदबाजी आदि पर रिएक्शन देने लगे। तब मुझे समझ आया कि धोनी जब मैदान पर होते हैं तो वह कितने सक्रिय होते हैं। उन्हें हर गेंद पर ध्यान देना होता है। मैदान में क्या हो रहा है उसपर भी ध्यान देना होता है। 

Virat Kohli, MS Dhoni, Dhoni, Thalla, IND vs BAN, cricket news in hindi, sports news, Virat Kohli wicketkeeper against bangaldesh

कोहली ने इस दौरान विकेटकीपिंग में आती दिक्कतों पर भी बात की। उन्होंने कहा- तब मैच के दौरान उमेश यादव काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगा कि गेंद मेरे चेहरे पर लग जाएंगी। मैं चाहता था कि बाहर से हेल्मेट मंगवाकर पहन लूं। फिर सोचा कि अगर तेज गेंदबाज के अलावा ऐसे किया तो बेइज्जती हो जाएगी। मैं ऐसे ही खेला।

Virat Kohli, MS Dhoni, Dhoni, Thalla, IND vs BAN, cricket news in hindi, sports news, Virat Kohli wicketkeeper against bangaldesh

कोहली से इस दौरान मयंक अग्रवाल ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चुनने की वजह पूछी। इसपर मजाकिया मूड में आए कोहली ने कहा कि आप अपने शो में बुलाकर अपनी ही तारीफ करवा रहे हो। फिर कोहली ने कहा- महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमें ऐसा बल्लेबाज चाहिए था जोकि निडरता के साथ खेले। मैंने आपको फस्र्ट क्लास में देखा था। इसके अलावा आईपीएल भी। मेरी स्थिति स्पष्ट थी कि आप उन पिचों पर अच्छा खेल सकते हो। इसलिए आपकी टीम में जगह बनी।