Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान में जितने गुस्से में नजर आते हैं, उतने वही वह मैदान के बाद नरम दिखते हैं। इसका एक रुप श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन में हुए पहले टेस्ट मैच के के बाद दिखा। 

Making fans happy ❤️🖤

A post shared by Indian Cricket Team 🔵 (@cricket.freak) on

कोहली ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एक दिव्यांग फैन से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में दिव्यांग फैन कुर्सी पर मैदान में बैठा होता है। उसके इर्द-गिर्द कुछ लोग खड़े होते हैं। अचानक वहां कोहली पहुंचते हैं। वह उसका हाल-चाल लेते हुए उससे हाथ मिलाते हैं। बाद में वह उससे बात करते हैं और साथ में फोटो खिंचाते हैं।

बता दें कि यह कोई पहला माैका नहीं है कि कोहली ने किसी बच्चे के साथ मुलाकात  की हो। इससे पहले अक्तूबर के महीने में भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे कुछ बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आए। कोहली उस दाैरान काफी समय तक बच्चों के साथ रुके आैर उनके साथ सेल्फियां ली थीं।