Sports

जालन्धर : आईपीएल-12 सीजन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। सीजन में पहले तीनों मैच हार चुकी आरसीबी जब राजस्थान के खिलाफ चौथे मैच में उतरी तब बढ़ी पारी खेलने की उम्मीद में क्रीज पर उठे विराट कोहली को तब झटका लगा जब राजस्थान के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सीजन में बार-बार अपना बल्लेबाजी क्रम बदल रहे कोहली राजस्थान के खिलाफ फिर से ओपनिंग पर आए थे। वह पार्थिव के साथ अच्छी शुरुआत की ओर बढ़ रहे थे तभी 23 रनों पर श्रेयस की के चक्रव्यू में फंस गए। इस सीजन में श्रेयस ने दूसरा बार कोहली को आऊट किया है।

जयपुर में नहीं चलता कोहली का बल्ला
virat-kohli-making-a-shameful-records-in-jaipur-stadium
आंकड़ों की बात करें तो भले ही विराट कोहली आईपीएल हिस्ट्री में 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। लेकिन जयपुर के मैदान पर उनका बल्ला कभी नहीं बोल पाया है। यहां खेले गए सात आईपीएल मुकाबलों में उनकी औसत महज 17 ही रही है। उनकी इस मैदान पर स्ट्राइक रेट भी 90 के आसपास है, जोकि ट्वंटी-20 क्रिकेट के हिसाब से ठीक नहीं है।
जयपुर में कोहली : 7 पारियां, 123 रन, 17 औसत, स्ट्राइक रेट 90, सर्वाधिक रन 39

इस सीजन में आरसीबी की सलामी जोड़ी
पहला मैच : विराट कोहली और पार्थिव पटेल
दूसरा मैच : पार्थिव पटेल और मोईन खान
तीसरा मैच : पार्थिव पटेल और शिमरॉन हेटमेयर
चौथा मैच : विराट कोहली और पार्थिव पटेल

सीजन में कोहली के रन
virat-kohli-making-a-shameful-records-in-jaipur-stadium
6 रन (12 गेंद) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
46 रन (32 गेंद) बनाम मुंबई इंडियंस 
3 रन (10 गेंद) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
23 (25) बनाम राजस्थान रॉयल्स

बोनस में : राजस्थान के खिलाफ जयपुर में हुआ यह मुकाबला विराट कोहली की आरसीबी कप्तान में 100वां मैच था, जिसे वह बल्ले से यादगार नहीं बना पाए।