Sports

स्पोर्ट्स डेस्क(राहुल): इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी आैर निर्णायक मैच के दाैरान विराट कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली बताैर कप्तान अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैंं। कोहली ने यह उपलब्धि 12वां रन लेकर हासिल की।
PunjabKesari

टूटना है मुश्किल
हैरानी भरी बात यह है कि कोहली ने महज 49 पारियों में इतने रन पूरे कर लिए। इसके अलावा लगभग 83 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे कोहली अबतक 13 शतक आैर 12 अर्धशतक भी बताैर कप्तान जड़ चुके हैं। उनका यह रिकाॅर्ड टूटना अब मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि माैजूदा समय में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा जो बताैर कप्तान इतनी कम पारियों में तीन हजारी बन सके। 
PunjabKesari

तीन हजारी बनने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
इसके अलाबा कोहली तीन हजारी बनने वाले तीसरे भारतीय कप्तान भी बन गए। इनसे पहले साैरव गांगुली आैर एमएस धोनी बताैर कप्तान तीन हजार से अधिक रन बना चुके हैं। गांगुली ने 147 मैचों की कप्तानी करते हुए 5104, जबकि धोनी ने 199 मैचों में 6633 रन बनाए हैं।
PunjabKesari

बताैर कप्तान सबसे तेज 3 हजारी बनने वाले-
विराट कोहली- 49 पारिंया
एबी डीविलियर्स- 60 पारियां
एमएस धोनी- 70 पारियां
साैरव गांगुली- 74
स्टीव स्मिथ/मिस्बाह उल हक- 83 पारियां
सनथ जयसूर्या/रिकी पोंटिंग- 84 पारियां

इस रिकॉर्ड में वैस्टइंडीज के ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ा
धोनी बतौर कप्तान 3000 रन बनाने वाले प्लेयर तो बने ही साथ ही साथ उन्होंने वनडे मैच में 83वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर वैस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। लारा के नाम पर 299 मैचों में 19 शतक और 63 अर्धशतक है। इसका कुल योग्य 82 बनता है जबकि कोहली ने यह उपलब्धि 211 मैचों में 35 शतक और 48 अर्धशतक बनाकर हासिल कर ली।