Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : खराब फार्म से गुजर रहे विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार रन निकलने शुरू हो गए हैं। विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यह कोहली की सबसे धीमे अर्धशतकीय पारियों में से एक है। उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से यह अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस अर्धशतकीय  पारी के दौरान विराट कोहली ने अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड कर लिए हैं।

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 50 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने एक टीम के लिए खेलते हुए 50 अर्धशतक नहीं लगाए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। देखें विराट कोहली के रिकॉर्ड - 

एक टीम के लिए सर्वाधिक टी20 50+ स्कोर

50 - बेंगलुरु के लिए कोहली
42 - हैदराबाद के लिए वार्नर
40 - चेन्नई के लिए रैना
39 - बेंगलुरु के लिए डीविलियर्स
35 - ससेक्स शार्क के लिए राइट

आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर

57 - डेविड वार्नर
48 - विराट कोहली*
48 - शिखर धवन
43 -  एबी डिविलियर्स
41 - रोहित शर्मा

आईपीएल में पहली पारी में सर्वाधिक 50+ स्कोर

30: विराट कोहली*
28: एबी डिविलियर्स
28: डेविड वॉर्नर
27: शिखर धवन
27: सुरेश रैना