Sports

नई दिल्लीः राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल सीजन 2018 में 14 मैचों में 48.18 की आैसत से 530 रन बनाए। लेकिन सीजन 2017 में वह रनों का अंबार लगाने में नाकाम रहे। उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 30.80 की आैसत से 308 रन बनाए थे, जिसमें उनका श्रेष्ठ स्कोर 64 रहा। कोहली ने यह स्कोर 18 अप्रैल को गुजरात लायंस के खिलाफ 50 गेंदों में बनाया था, जिसमें 7 चाैके आैर 1 छक्का रहा।

बेंगलुरू को मिली थी जीत
कोहली के इस पारी की बदाैलत बेंगलुरू ने गुजरात पर बड़ी जीत हासिल की थी। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरू टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जवाब में उतरी गुजरात टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी आैर बेंगलुरू ने यह मुकाबला 21 रनों से अपने नाम कर लिया। 

बेंगलुरू की तरह से कोहली के अलावा ओपनर क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 77 ट्रेविस हेड ने 60 गेंदों में नाबाद 30 आैर केदार जाधव ने 16 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी।