Sports

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान में जितने गुस्से में दिखते हैं उतने ही दिल के नरम भी हैं। इसका एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब भारतीय टीम इंग्लैंड से तीसरा मैच हारने के बाद स्टेडियम से बाहर जाने लगे। इस दाैरान ऐसा वाकया हुआ जो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

दरअसलस मैच खत्म होने के बाद कई प्रशंसक बाहर खड़े होकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। उनमें से एक महिला भी थी जो खिलाड़ियों का आॅटोग्राफ लेना चाहती थी। पहले महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और उसके बाद उमेश यादव भी आगे निकल गए, लेकिन किसी ने भी इस इस महिला फैन को ऑटोग्राफ नहीं दिया। तभी वहां से गुजर रहे विराट कोहली रुके और महिला फैन को ऑटोग्राफ दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ब्लीडिंग-कोहलिज्म नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखा है, 'सभी प्लेयर्स ने महिला को नज़रअंदाज़ कर दिया, लेकिन सिर्फ कोहली ऑटोग्राफ देने के लिए रुके और कुछ लोग उन्हें फिर भी 'घमंडी' कहते हैं!'