Sports

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद जब भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीता तो इससे भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद खुश दिखे। मैच जीतने के बाद प्रेस वार्ता में विराट ने कहा कि पिछले एक-महीने से हमारी ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी की टक्कर रही है। ऐसे में वनडे सीरीज का पहला मैच जिताना हमारे लिए अच्छा संकेत हैं। कोहली ने इसके साथ ही लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा को भी सराहा। विराट ने कहा कि जडेजा को भले ही विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसी कारण हम मैच पर पकड़ बनाने में मौजूद रहे। 

धोनी और केदार की बेहतरीन पारियों पर विराट ने कहा कि  यह एक कठिन खेल था। हमने गेंद के साथ अच्छा काम किया। आपके पास केदार के साथ एमएस धोनी जैसे प्लेयर का अनुभव था। मुझे लगता है कि केदार और एमएस ने अहम मौके पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह बहुत अच्छा था। कुलदीप भी कुछ समय से अच्छा खेल रहा है। शमी तो पूरे फिट नजर आ रहे हैं। मैंने उन्हें दुबला कभी नहीं देखा। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। यह भारत के लिए भविष्य में एक अच्छा संकेत है।