Sports

साउथम्पटन : भारतीय कप्तान विराट कोहली पर अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को विश्वकप मुकाबले में आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 और नियम 2.1 के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा है। विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप मुकाबले के दौरान ज्यादा अपील की थी और आक्रामक अंदाज में अंपायर की तरफ बढ़े थे।

PunjabKesari

अफगानिस्तान पारी के 29वें ओवर में विराट ने एलबीडब्ल्यू फैसले के लिए अपील करते हुए आक्रामक अंदाज में अंपायर अलीम डार की तरफ बढ़े थे। भारतीय कप्तान ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के लगाए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है जिसके कारण इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरुरत महसूस नहीं हुई। लेकिन विराट के अनुशासन रिकॉर्ड में एक नकारात्मक अंक जोड़ दिया गया है। विराट का सितंबर 2016 में संशोधित संहिता लागू होने के बाद से इस तरह का यह दूसरा अपराध है। 

PunjabKesari