Sports

लंदन : कप्तान विंसेट कोम्पानी ने मैनचेस्टर सिटी क्लब से विदाई ले ली। बेल्जियन डिफेंडर वर्ष 2008 में क्लब से जुड़े थे और अब तक 360 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें उन्होंने चार प्रीमियर लीग, दो एफए कप, चार लीग कप्स और दो कम्युनिटी शील्ड खिताब दिलवाए। एफए कप में खिताबी जीत के साथ कोम्पानी ने क्लब से विदा ले ली जहां फाइनल में सिटी ने वाटफोर्ड को 6-0 से हराया और तीसरी बार घरेलू खिताबों की हैट्रिक पूरी की। 33 वर्षीय कोम्पानी ने कहा, ‘मेरा समय जाने का आ गया है और विदाई के लिए यह सबसे बढि़या सत्र रहा।'

हैम्बर्ग से सिटी का हिस्सा बने कोम्पानी ने कहा, ‘मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं उन सभी का जिन्होंने मेरा समर्थन किया और क्लब के साथ मेरे इस सफर में साथ दिया। मैं कभी नहीं भूल सकता कि मैनचेस्टर सिटी के समर्थकों ने मेरी किस तरह से मदद की है और बुरे वक्त में भी मेरा साथ दिया। क्लब के मालिक शेख मंसूर ने भी मेरे जीवन को बदल दिया और दुनियाभर में सिटी के प्रशंसकों ने हमेशा हमारा साथ दिया।'