Sports

अलुर : ओपनर आदित्य वागमोदे की 128 गेंदों पर 17 चौकों और चार छक्कों से सजी 148 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत बड़ौदा ने असम को 279 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बड़ौदा ने 50 ओवर में सात विकेट पर 378 रन का विशाल स्कोर बनाया। केदार देवधर ने 61, कप्तान दीपक हुड्डा ने 41 और स्वप्निल सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में असम की टीम 30 ओवर में 99 पर ढेर हो गई। असम के 99 रन में ओपनर परवेज अजीज का अकेले 50 रन का योगदान रहा। बड़ौदा की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही और उसने 20 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। 
ओडि़शा ने हरियाणा को नौ विकेट से हराया
ओडि़शा ने दीपक बेहड़ा के छह विकेट चटकाने के बाद बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर हरियाणा को 110 गेंद रहते नौ विकेट से पराजित किया। 
ओडि़शा को जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 31.4 ओवर में राजेश धूपर (28) के रूप में एक विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। अनुराग सारंगी ने नाबाद 84 और शांतनु मिश्रा ने नाबाद 53 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 126 रन की अटूट भागीदारी निभाई। इससे पहले हरियाणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 45.4 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। संजय धुल (72) और हर्षल पटेल (50) ने अगर अर्धशतकीय पारी नहीं खेली होती तो यह स्कोर और भी कम होता।  
कर्नाटक 16 रन से जीता
कर्नाटक ने रेलवे को 16 रन से शिकस्त दी। टॉस जीतकर कर्नाटक 48.1 ओवर में 257 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 89 और पी देशपांडे ने 65 रन की पारी खेली। रेलवे के अनुरीत सिंह और अमित मिश्रा ने तीन तीन हासिल किये जबकि मंजीत सिंह को दो विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा और टी प्रदीप के चार चार विकेट झटकने से रेलवे की टीम इस 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.1 ओवर में 241 रन पर आल आउट हो गयी। रोनित मोरे को दो विकेट मिले। अनुरीत सिंह की 59 और अंकित यादव की 51 रन की अर्धशतकीय पारी भी टीम के काम नहीं आई। कर्नाटक और बड़ौदा ने ग्रुप ए से अगले दौर के लिये क्वालीफाई किया है।