Sports

बेंगलुरु: विकेटकीपर आदित्य तारे (71) की बेशकीमती अर्धशतकीय पारी और उनकी सिद्धेश लाड (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की बहुमूल्य साझेदारी की बदौलत मुंबई ने दिल्ली को शनिवार को चार विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।  मुंबई ने दिल्ली को 45.4 ओवर में 177 रन पर निपटाने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार विकेट मात्र 40 रन पर खो दिए थे लेकिन तारे और लाड ने शतकीय साझेदारी कर मुंबई को जीत की पटरी पर लौटा दिया। मुंबई ने 35 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल कर ली।
PunjabKesari
मुंबई की टीम छह साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी और उसने 11 साल के लम्बे अंतराल के बाद यह खिताब जीता है। उसे 2011-12 के फाइनल में बंगाल से हार का सामना करना पड़ा था जबकि इससे पहले मुंबई ने 2006-07 में राजस्थान को हराकर खिताब जीता था। वर्ष 2003-04 में जब फाइनल नहीं खेले जाते थे तब मुंबई की टीम विजेता रही थी।