Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को विभिन्न तरह के खेल पुरस्कारों से नवाजा। इस मौके पर हालांकि कुछ खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए। जिसमें एक नाम हैं टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का। बता दें कि जडेजा इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां वे टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। हालांकि, जडेजा ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी। 

PunjabKesari
दरअसल, बीसीसीआई ने जडेजा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें रवींद्र जडेजा ने अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही साथ उन्होंने उन सभी खेल हस्तियों को भी बधाई दी है, जिन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मान मिला है। जडेजा ने आगे कहा अर्जुन अवार्ड मिलना एक जिम्मेदारी के जैसा है। मैं भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और भारत की जीत में अहम योगदान दूंगा।<