Sports

जालन्धर : नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन जहां एक तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली के 97 रन तो रिषभ पंत का दूसरी ही गेंद पर छक्का चर्चा में रहा। वहीं, टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकालने में बड़ा योगदान देने वाले अजिंक्य रहाणे का विकेट के पीछे स्लिप में एलेस्टेयर कुक द्वारा पकड़ा गया कैच सोशल साइट्स पर खूब तारीफें बटोर ले गया। कोहली के साथ 159 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाने वाले रहाणेे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की एक गेंद को समझ नहीं सके। बॉल रहाणे के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए फस्र्ट स्लिप में खड़े कुक के पास गई। बॉल इतनी तेज थी कि कुक सिर्फ एक ही हाथ हिला पाए। किस्मत अच्छी थी कि बॉल कुक के बाएं हाथ में समा गई। बाद में पता चला कि कुक को कैच पकडऩे के लिए महज 0.493 सैकेंड का वक्त मिला था। यही वहीं समय है जिसमें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद को खेला जा सकता है।
देखें वीडियो-

कुक ने कैच पकडऩे में लारा का रिकॉर्ड तोड़ा

PunjabKesari

बता दें कि रहाणे की कैच कुक के टेस्ट क्रिकेट करियर की 165वीं कैच थी। संयोग से कुक का 165 टेस्ट मैच भी है। कुक ने ऐसा कर वैस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का भी रिकॉर्ड तोड़ा। लारा टेस्ट क्रिकेट में अब तक 164 कैच पकड़ चुके थ।