Sports

मुंबई : भारत के लिए 124 फस्र्ट क्लास मैच खेल 589 विकेट निकालने वाले स्पिन दिग्गज पदमाकर शिवालकर ने इंगलैंड दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे चाइनामैन कुलदीप यादव की तारीफ की है। बाएं हाथ के स्पिनर रहे शिवालकर ने कहा कि कुलदीप इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए हैं।

शिवालकर ने कहा- मैंने कुलदीप को इतना नहीं देखा है। अगर वह इतने सारे विकेट हासिल कर रहा है तो उसका गेंद पर नियंत्रण होगा, यही मुख्य चीज है। एक गेंदबाज सफल कैसे बनता है, सबसे पहली चीज उसकी सटीकता है। वह एक विशेष तरह का ‘लूप’ खेलता होगा और लूप बनाए बिना कुछ नहीं होता।

शिवालकर ने कहा- वह (कुलदीप) जिस तरह की लेग स्पिन डालता है, वह इतना टर्न नहीं लेती, लेकिन वह गेंद पर सिर्फ अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करता है और फिर इसे छोड़ता है। क्योंकि उसकी गेंद काफी सटीक है तो कोई भी उसके खिलाफ मौका नहीं लेना चाह रहा होगा।