Sports

लंदनः आर्सेनल ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के पूर्व कोच उनाइ इमेरी को आज अपना नया मुख्य कोच बनाने की घोषणा की। उन्हें क्लब में नई जान फूंकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो प्रीमियर लीग के अपने प्रतिद्वंद्वी क्लबों से काफी पिछड़ गया है।  

मौजूदा सत्र में पीएसजी के साथ घरेलू स्तर पर तिहरा खिताब हासिल करने वाले स्पेन के इमेरी इस हफ्ते की शुरुआत में उस समय आर्सीन वेंगर की जगह लेने के प्रबल दावेदार बन गए जब पता चला कि आर्सेनल के पूर्व कप्तान मिकेल अर्तेता एमिरेट्स में पद मिलने की दौड़ में हैं।           

वेंगर 22 साल तक क्लब के प्रमुख रहने के बाद सत्र के अंत में टीम का साथ छोड़ गए। क्लब प्रीमियर लीग में छठे नंबर पर रहा और उसने चैंपियन बने मैनचेस्टर सिटी से 37 अंक कम जुटाए। टीम चैंपियन्स लीग के लिए भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही। आर्सेनल ने कहा कि इमेरी का चयन सर्वसम्मति से किया गया है। इमेरी (46) ने आर्सेनल की वेबसाइट से कहा, ‘‘खेल के महानतम क्लबों में से एक के साथ जुड़कर मैं रोमांचित हूं।’’ इमेरी मुख्य कोच के रूप में आर्सेनल से जुड़ेंगे।