Sports

नई दिल्लीः राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने किंग्स इलवेन पंजाब के खिलाफ हुए आईपीएल टूर्नांमेंट के 48वें मैच शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन दिए आैर साथ में 3 बड़े विकेट भी चटकाए। यादव की इस गेंदबाजी की बदाैलत पंजाब पूरी तरह से लड़खड़ा गया। परिणाम यह रहा कि पंजाब की पूरी टीम 88 रनों पर ही ढेर हो गई। यह कोई पहला माैका नहीं है जब यादव की गेंद की रफ्तार पंजाब पर भारी पड़ी हो। इससे पहले भी वह इस टीम के खिलाफ कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

7 बार चटका चुके हैं 3 या इससे अधिक विकेट
यादव आईपीएल इतिहास में अबतक पंजाब के खिलाफ खेले गए किसी एक मैच की पारी में 7 बार 3 या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं। यादव ने पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। 
PunjabKesari
ये रहे पंजाब के खिलाफ यादव के आंकड़े- 
2012 में धर्मशाला में 19 रन देकर 3 विकेट
2012 में दिल्ली में 21 रन देकर 3 विकेट
2014 में कोलकाता में 13 रन देकर 3 विकेट
2015 में पुणे में 33 रन देकर 3 विकेट
2017 में कोलकाात में 33 रन देकर 4 विकेट
2018 में इंदाैर में 23 रन देकर 3 विकेट
2018 में बेंगलुरू में 23 रन देकर 3 विकेट