Sports

जालन्धर : आईपीएल-11 में चाहे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव अब तक आठ विकेट लेकर चर्चा में हैं लेकिन इसके साथ ही उमेश के नाम पर एक और अनूठा रिकॉर्ड जुड़ गया है जोकि बेहद शर्मनाक है। दरअसल उमेश शुरुआत तो विकेट जरूर निकाल रहे हैं लेकिन जब बारी स्लॉग ओवर्स की आती है तो उनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं रह पाता। 

नए आंकड़ों के मुताबिक आईपीएल के इस सीजन में उमेश यादव ने जितनी भी (8) विकेट अब तक हासिल की है, वह अपने पहले और दूसरे ओवर में हासिल की है। केकेआर पांच मैच खेल चुकी है। ऐसे में उमेश ने हर मैच के पहले ओवर में कुल मिलाकर 25 रन दिए हैं जबकि विकेट निकाले हैं तीन। इसी तरह पांचों मैचों के अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 23 रन देकर पांच विकेट निकाले हैं। लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है।

आईपीएल में उमेश जब भी तीसरा ओवर डालते हैं तब 9.40 की औसत से रन देते हैं। इसके बाद चौथे ओवर में तो उनका और भी बुरा हाल होता है। चौथे ओवर में वह 15.40 की इकोनमी से 77 रन लुटा चुके हैं। जोकि स्लॉग ओवरों में बहुत ज्यादा है।